Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- ऊर्जा निगम टीम ने छापामारी कर आधा दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते पकड़ा

झबरेड़ा। विद्युत विभाग की टीम द्वारा छापा मार कर आधा दर्जन लोगों को विद्युत चोरी करते हुए उस समय रंगे हाथ पकड़ लिया जब वह विद्युत लाइन पर अवैध रूप से केवल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे।
झबरेड़ा विद्युत उपखंड पर तैनात अवर अभियंता अशोक कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि कस्बा नई मंडी शिव चौक निवासी नीटू सिहं तथा धीर सिहं ग्राम पॉवटी निवासी एहसान व इसरार अहमद ग्राम खजुरी निवासी नजीर अहमद तथा जमशेद विद्युत लाइन पर विद्युत केबल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे टीम द्वारा उक्त लोगों को विद्युत चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया तथा टीम द्वारा विद्युत केबल जप्त कर लिए गए हैं थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज किए गए हैं।