झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में कस्बा निवासी युवक की हुई मौत , परिजनों को हुआ असहनीय शौक , साथी हुआ घायल

झबरेड़ा। लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली से टक्कर लगने पर मोटरसाइकिल सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं बाइक पर सवार साथी गंभीर रूप से घायल हो गया पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जिसके बाद मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर शुगर मिल गेट पास गन्नो से भारी बोगी को ओवरटेक करने पर सामने से आ रही लकड़ी से भरी ट्रैक्टर ट्राली में भरी लकड़ी में टकराने पर एक बाइक सवार रोहित निवासी गांव गंगदासपुर थाना देवबंद गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि दूसरे युवक मनोज सैनी निवासी झबरेड़ा की दुर्घटना में मौत हो गई उक्त दोनों मोटरसाइकिल सवार भगवानपुर कंपनी में नौकरी करने के बाद अपने घर वापस आ रहे थे घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों घायलों को 108 के माध्यम से सिविल अस्पताल रुड़की पहुंचा जहां पर उपचार के दौरान मनोज सैनी निवासी झबरेड़ा उम्र 26 वर्ष को मर्त घोषित कर दिया तथा दूसरे साथी रोहित को उपचार देने के बाद छुट्टी कर दी गई इकबालपुर चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि मृतक व्यक्ति का पंचनामा भरने के पश्चात पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया उक्त मामले में अभी कोई तैयारी नहीं मिली है तहरीर आने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी मृतक का शव कस्बे में आने पर परिवार में शोक की लहर फैल गई तथा परिजनों व कस्बा वासियों द्वारा नम आंखों से मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया।