
मंगलौर। पत्रकार संघ की ओर से दीपावली मिलन की कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सभी पत्रकारों ने आतिशबाजी करने के साथ ही एक दूसरे को शुभकामनाएं और बधाई दी।
सोमवार की शाम को मंगलौर के एक रेस्टोरेंट में पत्रकार संघ की ओर से दीपावली में जन का आयोजन किया गया जिसमें मंगलौर और नारसन क्षेत्र के पत्रकार ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों ने आतिशबाजी की और आपस में एक दूसरे के परिजनों का हालचाल जाना। पत्रकार संघ से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एक दूसरे को गिफ्ट देकर सम्मानित किया तथा शुभकामनाएं और बधाई दी। पत्रकार संघ की ओर से स्नेह भोज की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर मुकेश गोयल, डॉक्टर फिरोज अख्तर, विकास चौधरी, रईस अहमद, फिरोज खान, मयूर चौधरी, चौधरी पुष्पेंदर, विनय कुमार, राजेश कुमार, प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।