झबरेड़ा::- गन्ना शुगर मिल संचालित होने पर गन्ना कोल्हुओं में बढ़ गए गन्ने के दाम

झबरेड़ा। शुगर मिल इकबालपुर तथा शुगर मिल लिबरहेडी की गन्ना पर्चियां किसानों को मिलते ही गन्ना कोलहूओ में गन्ना आवक कम होने से गन्ना कोलहू सचालको ने भी गन्ना दाम प्रति कुंतल 330 से बढ़ाकर 370 रुपए प्रति कुंतल कर दिया गया है।
इकबालपुर शुगर मिल का पेराई सत्र 5 नवंबर से शुरू होने जा रहा है शुगर मिल व गन्ना समिति की ओर से क्षेत्र के किसानों को इंडेंट जारी करते हुए चार दिन पूर्व गन्ना परचिया भेज दी गई है झबरेड़ा तथा इकबालपुर क्षेत्र में दर्जनों की संख्या में गन्ना कोलहू चलते हैं कस्बे में लगे धर्म काटों पर कस्बा व आसपास ग्रामीण क्षेत्र के अलावा दूर दराज से भी किसान यहां पर अपना गन्ना बेचने के लिए आते हैं शुगर मिल में गन्ना पैराई का कार्य चलते ही झबरेड़ा में गन्ना कोल्हू में आने वाला गन्ना सप्लाई काम हो गई है अभी तक गन्ना सचालको द्वारा 330 से बढ़कर 370 रुपए प्रति कुंतल गन्ना भाव कर दिया गया है किसान यशवीर सिंह सुलेमान जयवीर चौधरी राजवीर सिंह विक्रम भोला सैनी रोहित कुमार प्रमोद कुलदीप कमल पाल आदि का कहना है कि इस बार खेतों में गन्ना रिकवरी बारिश अधिक होने के कारण काफी कम हो गई है इस बार 10 कुंतल से लेकर 40 कुंतल प्रति बीघा ही गन्ना रिकवरी हो पा रही है जिस खेत में लगी लागत भी किसानों को प्राप्त नहीं हो रही है कितने ही ऐसे भी किसान है जिन्होंने खेत में गन्ना की मात्रा काफी कम होने से अपने खेत खाली कर दिए हैं क्षेत्र में ऐसे किसान दर्जनों की संख्या में है जिन्होंने अपनी गन्ना पैडी समाप्त कर गेहूं की बुवाई करने के लिए खेत तैयार कर दिए गए हैं दूसरी ओर गन्ना कोलहू सचालको का कहना है कि गुड़ के दाम कम हो गए हैं ऐसे में काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है अधिक नुकसान होने पर गन्ना कोलहूओ को बंद करने की नौबत आ सकती है।