झबरेड़ा::- रेलवे कर्मचारी की मौत के मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

झबरेड़ा। 4 जून को रेलवे कर्मचारी द्वारा पत्नी व उसके परिजनों से पीड़ित हो आत्महत्या करने के मामले में कर्मचारी के पिता ने 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की मांग पुलिस से की है।
रेलवे कर्मचारी कृष्ण कुमार के पिता खेमचंद ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 4 जून की रात्रि उनके बेटे कृष्ण कुमार ने पत्नी व उसके परिजनों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित करने पर ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली थी जोकि रेलवे स्टेशन रुड़की में गैंग के पद पर तैनात था उन्होंने बताया कि बेटे की पत्नी रश्मि से पारिवारिक विवाद चल रहा था जिस कारण पत्नी के परिजन रुड़की स्थित बेटे के क्वार्टर पर पहुंचकर बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाता था तथा 2 जून को मेरे बेटे के खिलाफ थाना गंग नहर में झूठी शिकायत कर पकड़वाया गया था जिसकी जानकारी बेटे द्वारा उनको फोन पर दी गई थी तब तक वह वहां पहुंचते उस समय तक बेटे के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना उनको मिली जब वह वहां मौके पर पहुंचे तो उन्होंने बेटे के ससुराल वालों को वहां मौजूद पाया पीड़ित पिता ने बेटे की पत्नी रश्मि ससुर वीर सिंह सास ज्ञानवती साले पंकज कैन व मनोज कैन द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित कर आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने कहा कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी गई है।