

झबरेड़ा। इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 65 वर्षीय व्यक्ति की रेल से कटकर मृत्यु हो गई हादसा इतना भयानक था कि व्यक्ति की लाश के दो हिस्से हो गए तथा व्यक्ति का शव क्षत-विक्षत हो गया शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
इकबालपुर रेलवे स्टेशन के पास एक 65 वर्षीय व्यक्ति रेल से कटकर शरीर के दो टुकड़े हो गए मृतक की शिनाख्त श्यामलाल पुत्र नकली सिंह मोहल्ला शिव विहार कॉलोनी कस्बा झबरेड़ा के रूप में हुई है पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है इकबालपुर पुलिस चौकी हाकम सिंह का कहना है कि सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तथा जीआरपी को उक्त घटना की सूचना दी गई सूचना मिलते ही जीआरपी भी घटनास्थल पर पहुंच गई तथा जीआरपी द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल हॉस्पिटल भेज दिया गया है तथा मृतक के परिजनों को भी सूचना दे दी गई।