

झबरेड़ा। एक व्यक्ति ने क्षेत्र के गांव निवासी व्यक्ति से खरीदी हुई जमीन पर कब्जा न देने और उसकी मोटरसाइकिल कबजाने का आरोप लगाते हुए थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
मयूर विहार कोतवाली रुड़की निवासी चमन सिंह ने थाने में पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बूढ़पुर नूरपुर गांव निवासी हर्षित तोमर से उसने कुछ जमीन खरीदी थी उसने उसे 7 जून को जमीन नाप कर देने के लिए बुलाया था वह सुबह 11 बजे उसके बुलाने पर उसके घर पहुंच गया कुछ देर बातचीत होने के बाद वह उससे उसकी मोटरसाइकिल मांग कर ले गया तथा बहुत देर बाद तक भी नहीं लौटा बाद में उसे फोन पर संपर्क किया तो उसने फोन पर मुझे मोटरसाइकिल देने से साफ इनकार कर दिया और गोली मारने की धमकी दी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।