

झबरेड़ा। झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर ग्राम डेलना के पास ऊर्जा निगम में कार्यरत विद्युत मीटर रीडर से बाइक सवार बदमाशों द्वारा उसका मोबाइल लूट लिया गया तथा फरार हो गए उन्हीं बदमाशों द्वारा कुछ दूरी पर एक ट्रक को रोककर ट्रक चालक के साथ लूटपाट करने की कोशिश की लूट का विरोध करने पर बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को मारने की नियत से तमंचे से फायर झोंक दिया विद्युत मीटर रीडर तथा ट्रक चालक द्वारा थाने में तहरीर देकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
ग्राम लोदीवाला निवासी अरुण कुमार ऊर्जा विभाग में विद्युत मीटर रीडर है सोमवार देर शाम वह ड्यूटी पर अपने घर लौट रहा था जब वह झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग पर ग्राम डेलना बाईपास के करीब आया तो वहां पर खड़े कुछ बदमाशों ने उसे रोक लिया तथा जबरदस्ती उससे मोबाइल लूटकर फरार हो गए इसके बाद उन्हीं बदमाशों द्वारा डेलना बाईपास से कुछ आगे इकबालपुर मार्ग पर अपनी बाइक सड़क पर लगाकर इकबालपुर की ओर से आ रहे एक ट्रक को रोक लिया ट्रक रुकते ही बदमाशों द्वारा ट्रक चालक को ट्रक से नीचे खींच लिया तथा उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास करने लगे लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने ट्रक चालक के साथ मारपीट शुरू कर दी किसी तरह ट्रक चालक बदमाशों के चंगुल से छूट कर खेतों के रास्ते भाग लिया ट्रक चालक को भागता देख बदमाशों ने उस पर देसी तमंचे से फायर झोंक दिया ट्रक चालक गोली लगने से बाल-बाल बच गया ट्रक चालक द्वारा शोर मचाने पर तथा गोली चलने की आवाज सुनकर कुछ लोग घटनास्थल की ओर दौड़े लोगों को आता देख बदमाश अपनी बाइक उठाकर भाग निकले थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल का कहना है कि ऊर्जा विभाग कर्मी अरुण की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों द्वारा मोबाइल लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा ट्रक चालक विपिन कांबोज निवासी बिहारीगढ़ उत्तर प्रदेश द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर भी अज्ञात बदमाशों द्वारा उसके साथ मारपीट करना लूट का प्रयास करना तथा जान से मारने की नियत से देसी तमंचे से गोली चलाना संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है थानाध्यक्ष ने बताया कि तीन बाइक पर 7 बदमाश बताए गए हैं उक्त घटना को अंजाम देने वाले बदमाश शीघ्र ही पुलिस गिरफ्त में होंगे।