

झबरेड़ा। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के इकबालपुर में चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर यहां रखे हजारों कोल्ड ड्रिंक की बोतल चोरी कर ली। पीड़ित को चोरी होने की जानकारी शाम के समय मिली जब है गोदाम में पहुंचा और उसको ताला टूटा हुआ मिला पुलिस ने इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।
कस्बा झबरेड़ा निवासी शुभम गोयल नई इकबालपुर में कोल्ड ड्रिंक्स की एजेंसी ले रखी है यहीं पर उन्होंने गोदाम बना हुआ है शुभम गोयल ने बताया कि शाम के समय वह अपने गोदाम पर पहुंचे तो गोदाम का ताला टूटा हुआ था। जिस पर उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई अंदर जाकर देखा तो गोदाम में जितने भी कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल रखी थी वह सभी गायब थी इसके अलावा कुछ और सामान व नगदी भी चोरी हो गया उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि इस मामले में जांच पड़ताल की जा रही है 3 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही गोदाम के आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं