![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। ईद उल फितर के त्यौहार पर आवश्यक सामान की खरीदारी करने वालों की कस्बे के मुख्य बाजार में भारी भीड़ के कारण पैदल निकलना भी दुभर हो गया।
आगामी ईद उल फितर के त्यौहार पर दुकानदारों द्वारा सड़क पर अतिक्रमण के चलते इसमें सोने पर सुहागे का काम किया ईद उल फितर के त्यौहार के चलते कस्बे के बाजार में त्योहार पर सामान खरीदने वालों की भारी भीड़ रही कपड़े जूते व मिष्ठान की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई इस भीड़ में पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं व बच्चों की संख्या अधिक देखी गई कस्बे में स्थित मिठाई की दुकानों पर ईद के लिए मिठाई खरीदने वालों की भारी भीड़ लगी रही मुख्य बाजार में दुकानदारों द्वारा पूर्व की भांति अपनी-अपनी दुकानों के सामने सड़क पर कई फुट बाहर सामान निकाल कर रखा हुआ था उसके बाद दुकानों पर सामान की खरीदारी करने वालों द्वारा अपनी अपनी बाइक सड़क के दोनों ओर खड़ी करने के कारण सड़क संकरी हो गई तथा पैदल आने-जाने वालों का भी निकलना दूभर हो गया मिठाई की दुकानों के अलावा बाजार में सब्जी वालों की दुकान पर हरा धनिया और पुदीना खरीदने वालों की भी भारी भीड़ रही कस्बे के बाजार में सुबह से ही लोगों की भीड़ लगने से अन्य लोगों को भी आने जाने में परेशानी उठानी पड़ी पूरे दिन बाजार में जाम की स्थिति बनी रही।