झबरेड़ा::- क्षेत्र की कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी काम करते हुआ गंभीर घायल
झबरेड़ा। क्षेत्र स्थित कंपनी में एक कर्मचारी काम करते समय गंभीर रूप से चोटिल हो गया घायल कर्मचारी को कंपनी वाहन द्वारा उपचार के लिए निजी अस्पताल भिजवाया गया जहां पर घायल का उपचार चल रहा है।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हूण में रोमा पेपर मिल स्थित है पेपर मिल में क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी एक व्यक्ति जितेंद्र कुमार काम करता है प्रतिदिन की भांति शनिवार को भी जितेंद्र कंपनी में काम करने के लिए आया था जब जितेंद्र पेपर की गाड़ी को उपर चढकर खाली कर रहा था तो अचानक से गाड़ी से नीचे जा गिरा फर्श पर नीचे गिरते ही कर्मचारी के सर पर चोट लग गई तथा वह लहू लूहान हो गया कर्मचारी को लहूलुहान देखकर अन्य कर्मचारी उसकी ओर भागे तथा दुर्घटना की सूचना प्रबंधन को दी गई प्रबंधन द्वारा कंपनी की गाड़ी से उपचार के लिए झबरेड़ा निजी अस्पताल में भिजवाया गया तथा उक्त कर्मचारी के परिजनों को सूचना दी गई।