झबरेड़ा::- संत शिरोमणि रविदास जयंती के अवसर पर कस्बा व क्षेत्र के गांव में बड़े हर्षोल्लास के साथ निकाली गई शोभायात्रा
झबरेड़ा। कस्बा व क्षेत्र के गांव में श्री संत रविदास जयंती के उपलक्ष में हवन यज्ञ के बाद भव्य शोभा यात्रा ढोल नगाड़ा बैंड बाजो व सुंदर झांकियां के साथ निकली गई।
कस्बे में स्थित रविदास मंदिर से बैंड बाजा,ढोल नगाड़ों व श्री संत रविदास की सुंदर पालकी के साथ शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया शोभा यात्रा में बैंड बाजो के साथ संत शिरोमणि रविदास अंबेडकर भगवान शिव पार्वती भारत माता देश की सीमा पर जवान तथा खेत में काम करते किसान की सुंदर झांकियां मन को मोहने वाली थी शोभा यात्रा कस्बे में स्थित रविदास मंदिर हवन यज्ञ के बाद शुरू की गई शोभायात्रा मोहल्ला हरिजनान छावनी पुराना बाजार मेन बाजार मैन मार्ग शिव चौक से होती हुई रविदास मंदिर परिसर में समापन किया गया शोभा यात्रा का कस्बे में कई स्थानों पर कस्बे वासियों द्वारा स्वागत किया गया वहीं क्षेत्र के गांव बिंडू,मानकपुर आदमपुर व लाठरदेवा हुण गांव में भी भव्य शोभायात्रा गांव वालों द्वारा निकाली गई इस अवसर पर काफी संख्या में पुरुषों के साथ-साथ महिलाएं भी शामिल रहीं शोभा यात्रा में सभी कस्बे वासियों का सहयोग रहा बाद में प्रसाद वितरण किया गया शोभायात्रा को शांतिपूर्ण ढंग से समापन करने के लिए तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की विशेष व्यवस्था थी।