Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- दुकान में हवा टैंक फटने से दुकान किराएदार व लोग बचे बाल बाल,घटना में भारी नुकसान
झबरेड़ा। दुकान में हवा टैंक फटने से दुकानदार को भारी नुकसान हुआ है जबकि कोई जन हानि नहीं हुई है।
झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर स्थित हाजी की दुकानों में हसीन नाम का व्यक्ति मोटरसाइकिल रिपेयरिंग व टायर पंचर की दुकान चलाता है रविवार को लगभग 11 बजे हसीन अपनी दुकान के बाहर किसी ग्राहक की मोटरसाइकिल रिपेयर कर रहा था दुकान में हवा टैंक में हवा भरने के लिए बिजली की मोटर चलाई हुई थी टैंक में अधिक हवा भरने से कुछ देर बाद टैंक फट गया जिस दुकान में बहुत जोर से धमाका हुआ तथा दुकान का सारा सामान दुकान से बाहर आकर गिर पड़ा और पूरी दुकान अस्त वस्त हो गई तथा दीवारों की सीमेंट के साथ-साथ ईंटें भी बाहर निकल गई मिस्त्री हसीन का कहना है कि दुर्घटना से उसको लगभग 50 हजार का नुकसान हुआ है जबकि कोई जनहानि नहीं हुई है।