झबरेड़ा::- कूड़ा डालने को लेकर क्षेत्र के गांव में हुआ झगड़ा,एक पक्ष ने झगड़ा करने वाले तीन लोगों के खिलाफ कराया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति के मकान के सामने कूड़ा डालने से मना करने पर उसके घर पर चढ़कर गाली गलौच मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम सढौली निवासी तेजपाल ने थाने में तहरीर देकर बताया की उनकी मोहल्ला निवासी बबीता घर के सामने काफी समय से कूड़ा डालती आ रही है सुबह जब उक्त उनके घर के सामने कूड़ा डाल रही थी तो कूड़ा डालने से मना करने पर वह देख लेने की धमकी देकर अपने घर चली गई कुछ ही देर बाद बबीता, टीनू कुमार,अंकित भाई बहन हाथों में लाठी डंडे लेकर उसके घर में घुस आए तथा गाली गलौच करने लगे गाली देने से मना करने पर जान से मारने की नीयत से लाठी डंडों से मारपीट करने लगे शोर सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए लोगों को इकट्ठा होते देख बाद में देख लेने तथा जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।