झबरेड़ा::- कस्बा निवासी एक व्यक्ति द्वारा अधिशासी अधिकारी को मांग पत्र देकर कस्बा स्थित शमशान घाट पर लकड़ियों के लिए एक कमरा बनाने की कि मांग
झबरेड़ा। कस्बा निवासी एक व्यक्ति द्वारा कस्बे में स्थित श्मशान घाट पर दाह संस्कार के लिए लड़कियां आदि रखने के लिए एक कमरा स्वम के खर्चे से बनाने की मांग करते हुए प्रशासन से अनुमति लेने की मांग की है।
कस्बा निवासी अतुल जैन का कहना है कि कस्बे में स्थित श्मशान घाट में मृतक व्यक्तियों के दाह संस्कार के लिए सुखी लकडिय़ों की आवश्यकता होती है कस्बे में कोई भी लकड़ी की टाल व लकडी आरा मशीन ना होने के कारण लोगों को दाह संस्कार करने के लिए लकड़ी की व्यवस्था करने के लिए मंगलौर से लकड़ी लेने के लिए जाना पड़ता है शमशान घाट में एक कमरा बनने के बाद वहां पर लकड़ी की व्यवस्था की जा सकती है वह स्वयं के खर्चे से श्मशान घाट में एक कमरा बनवाना चाहता है इसकी अनुमति के लिए अतुल जैन द्वारा नगर पंचायत झबरेड़ा में पत्र देकर प्रशासन से मांग की गई है अधिशासी अधिकारी रमेश दत्त पाठक का कहना है कि ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की को उक्त मांग पत्र से कमरा बनाने की अनुमति ली जाएगी।