मनोरंजन
शिल्पा शेट्टी ने रोहित के हाथ पर फोड़ी बोतल, चिल्लाकर कहा- ‘पिक्चर दो मुझे…’

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) इन दिनों रिएलिटी टीवी शो इंडियाज गॉट टैलेंट (India’s Got Talent) को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई हैं। शो से जुड़े फोटोज वीडियोज शिल्पा शेट्टी शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैन्स खूब पसंद करते हैं। शो में अलग- अलग सेलेब्स बतौर गेस्ट आते रहते हैं, इस बीच शो में दिग्गत डायरेक्टर रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) पहुंचे, लेकिन शिल्पा ने कुछ ऐसा कर दिया कि हर कोई हैरान रह गया। शिल्पा ने रोहित के हाथ पर बोतल फोड़ते हुए फिल्म की मांग की। शिल्पा के ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
रोहित और बादशाह बात कर रहे होते हैं, वहीं शिल्पा शेट्टी, रोहित से बात करना चाहती हैं, लेकिन वो इग्नोर करते दिखते हैं। इसके बाद शिल्पा कैमरे में देखकर कहती हैं- अता माझी सटकली और फिर रोहित के हाथ पर बोतल फोड़ देती है। शिल्पा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गरम झाली केतली, आता माझी सटकली, फोड़ दी मैंने बाटली… पंगा नहीं लेने का.. क्या’