झबरेड़ा::- आरटीओ वाहन चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में मचा हड़कंप,7 वाहन सीज 17 के किए चालान
झबरेड़ा। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा झबरेड़ा थाने के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया दो दर्जनों से अधिक वाहनों के कागजात चेक किये गए आरटीओ चेकिंग कार्रवाई से वाहन चालको में हड़कंप मच गया कुछ वाहन चालक पीछे मुड़कर भागते नजर आए।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कुलवंत सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना झबरेड़ा के पास गुरुवार को चेकिंग अभियान चलाया गया चेकिंग अभियान के दौरान दो दर्जनों से अधिक वाहनो के कागजात चेक किए गए जिसमें कुछ वाहनों के पास फिटनेस,रजिस्ट्रेशन,बीमा संबंधित कागजात अधूरे पाए गए उन्होंने बताया कि अधूरे,कागजात,ओवर लोड वाहनों को राज मार्ग पर चलने की अनुमति नहीं दी जाएगी,किसी भी वक्त वाहन को चेक कर कानूनी कार्यवाही की जाएगी बताया कि 7 वाहन के पास किसी भी तरह के कागजात नही मिले उन वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया गया है और करीब 17 वाहनों के चालान किए गए है परिवहन अधिकारी की सख्त कार्यवाही से समान से भरे वाहन स्वामियों ने दूसरे लोडिड वाहन मंगाकर समान को चेंज किया। आरटीओ द्वारा चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।