झबरेड़ा::- अधिक कोहरा होने से टकराई दो बाइक,बाइक सवार एक बच्चे सहित पांच हुए घायल
![](https://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2022/03/accident_1-sixteen_nine_0.jpg)
![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। ग्राम लोदीवाला के पास अधिक कोहरा होने से दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई बाइक सवार पांच लोग घायल हो गए घायलों में एक महिला व एक बच्चा भी शामिल है।
ग्राम फरीदपुर निवासी आसाराम अपने पोत्र महेश के साथ बाइक से रुड़की जा रहे थे जिस समय गांव से कुछ ही दूर आगे पहुंचे तो सामने से तेज गति से आ रहे युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सामने से आ रही बाइक से टकरा गई टक्कर लगते ही दोनों बाइक सवार बाइक सहित सड़क पर गिर गए तथा घायल हो गए राहगीरों द्वारा घायलों को किसी तरह कस्बा झबरेड़ा में स्थित डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया तथा घायलों के परिजनों को सूचना दी गई दूसरी बाइक पर सवार अंशुल उसकी पत्नी कमलेश तथा तीन वर्षीय बच्चा थे बाद में घायलों के परिजन भी डॉक्टर के यहां पहुंचे परिजनों के आने पर डॉक्टर ने गंभीर रूप से घायल अंशुल तथा आसाराम को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया दूसरे घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद घर भेज दिया गया घायलों ने बताया कि अधिक धुंध होने के कारण सामने से आती बाइक दिख नहीं पाई जिस कारण दुर्घटना हो गई।