Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- मकर संक्रांति के पर्व पर बाजार में व्यापारियों ने वितरित किया खिचड़ी का प्रसाद
झबरेड़ा। सोमवार को भी कस्बा क्षेत्र में मकर संक्रांति का पर्व मनाया गया जबकि रविवार को भी कुछ लोगों द्वारा मकर संक्रांति मनाई गई मकर संक्रांति पर्व पर मुख्य बाजार में दुकानदारों व कस्बे वासियों द्वारा हवन यज्ञ करने के बाद खिचड़ी का प्रसाद वितरित किया गया मकर संक्रांति पर्व पर कस्बे में स्थित भगवान शिव मंदिर में हवन यज्ञ किया गया हवन यज्ञ करने के बाद खिचड़ी तथा मूंगफली का प्रसाद वितरित किया गया मकर संक्रांति पर खिचड़ी मूंगफली तथा तिल से बने लड्डू बांटने का विशेष महत्व बताया गया है इस अवसर पर अनिल गुप्ता यशवीर सिंह भोला सिंह वेदांश रोहित कुमार हिमांशु विनोद गुप्ता दीपक अभय शिवाय अमित गुप्ता शुभम मानु गुप्ता राजू कुमार राहुल गुप्ता लक्की दीपक आदि उपस्थित रहे।