झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस ने शातिर चोर को गिरफ्तार कर निर्माणाधीन हाईवे से चोरी किए गए जैक किए बरामद
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को मंगलवार रात्रि राष्ट्रीय राजमार्ग से चोरी किए गए लोहे के जैक के साथ गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात्रि पुलिस ग्राम मानकपुर आदमपुर के पास गश्त कर रही थीं उसी समय एक व्यक्ति ग्राम मानकपुर आदमपुर से आता दिखाई दिया जिसके पास एक बोरा भी था पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रोक कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम प्रमोद कुमार निवासी ग्राम मानकपुर आदमपुर बताया उसके पास से बरामद बोरे की तलाशी लेने पर उसमें से लोहे के चार जैक बरामद हुए जिंदगी कीमत 15000 रुपए बताई गई है 8 जनवरी को पकड़े गए जैक निर्माणाधीन राष्ट्रीय राजमार्ग से चोरी हुए थे चोरी की रिपोर्ट दर्ज रशीद अहमद ग्राम पांडोली थाना नांगल सहारनपुर द्वारा अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था उक्त लोहे के जैक के साथ पकड़े गए व्यक्ति का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम उप निरीक्षक मुकेश चमोली तथा कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार शामिल रहे।