झबरेड़ा::- अंडा पहले खाने के ऊपर दो व्यक्तियों को गोली मार घायल करने के मामले में तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा कर आरोपित की धर पकड़ की शुरू


झबरेड़ा। कस्बे से कुछ आगे ग्राम झबरेड़ी मार्ग पर स्थित काली माता मंदिर के पास एक व्यक्ति ने गांव के ही दो व्यक्तियों को गोली मार कर घायल कर दिया था तहरीर मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
ग्राम झबरेड़ी निवासी सुदेश पाल ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि उसका पुत्र नितिन उर्फ मोनू झबरेड़ा से गुरुवार देर शाम अपने घर आ रहा था कस्बे से कुछ आगे काली माता मंदिर के पास पीछे से एक बाइक पर सवार गांव का ही विकेश उर्फ मिलिट्री आया उसकी मोटरसाइकिल पर पीछे गांव का ही शेर सिंह भी बैठा हुआ था विकेश ने नितिन को रोक कर गाली गलौच करनी शुरू कर दी गाली देने से मना करने पर विकेश ने तमंचे से जान से मारने की नीयत से गोली चला दी गोली नितिन की कमर में बाई ओर जा लगी गोली लगते ही नितिन गांव की तरफ भागने लगा विकेश द्वारा दोबारा गोली चलाई शेर सिंह ने गोली चलाने से रोकने का प्रयास किया लेकिन उक्त के रोकने पर गोली शेर सिंह को भी लग गई गोली चलने से गांव के लोग घटनास्थल पर आ गए घायलों को रुड़की डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए डॉक्टर ने दोनों घायलों को ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए धर पकड़ शुरू कर दी गई है।