झबरेड़ा::- गौकशी करने वाले एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार , गौ मांस व उपकरण किये बरामद , दो फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के किए जा रहे प्रयास

झबरेड़ा। पुलिस ने गौकशी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए गोकशी करने के उपकरण व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किए हैं तथा फरार चल रहे दो अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।
कस्बा झबरेड़ा थाना प्रभारी अंकुर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा गोवंश की तस्करी व गौकशी करने वाले अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए निर्देशित किया गया है जिसके तहत पुलिस द्वारा उक्त मामले में कार्रवाई शुरू कर दी गई 28 दिसंबर को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के गांव कोटवाल आलमपुर में गन्ने के खेत में गोकशी की जा रही है पुलिस ने पुलिस टीम गठित कर बताए गए स्थान पर छापेमारी की छापेमारी के दौरान मौके से 180 किग्रा0 गो मांस, 02 लोहे की पाठल, 02 लोहे की छूरी, 01 लकडी का गुटखा, 01 इलैक्ट्रोनिक तराजू, व पालीथीन कैरीबैग में भरा गया गोमांस बरामद किया जबकि मौके से गौकशी करने वाले मुकर्रम शाहनवाज सुहेल निवासी कोटवाल आलमपुर फरार हो गए मौके पर पशु चिकित्सक को बुलाकर जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई की गई तथा गौ मांस को अम्लीय छिड़काव करते हुए मिट्टी में दबाया गया उसके उपरांत गोवंश अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास तेज करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक अभियुक्त मुकर्रम को गिरफ्तार किया गया तथा कानूनी कार्यवाही करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है वही फरार चल रहे दो अभियुक्त की धर पकड़ जारी है पुलिस टीम में उ०नि० सुभाष जखमोला,स०उ०नि० मुकेश चमोली,हे०का० विकास,कानि० बसंत कुमार मौजूद रहे।