झबरेड़ा::- अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड कंपनी के बाहर शुरू किया अनिश्चित कालीन धरना

झबरेड़ा। क्षेत्र में स्थित फिनोलेक्स केबल लिमिटेड कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अपनी मांगों को लेकर अनिश्चित काल के लिए धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।
कस्बा झबरेड़ा क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण स्थित फिनोलेक्स केबल लिमिटेड कंपनी में जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में फिनोलेक्स में काम करने वाले कर्मचारियो ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है जितेंद्र कुमार ने कंपनी प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए बताया कि कंपनी द्वारा कंपनी में काम करने वाले कुछ लड़के नौकरी से निकाल दिए गए हैं तथा प्रबंधन द्वारा नौकरी करने वाले कर्मचारियों को बेवजह परेशान भी किया जाता है जिससे कर्मचारियों में कंपनी प्रबंधन के प्रति रोष व्याप्त है तथा कर्मचारियों ने कंपनी से बाहर निकाले गए लड़कों को नौकरी पर रखा जाए तथा बेवजह कर्मचारियों को परेशान ना किया जाए जिसके लिए अनिश्चितकाल धरना शुरू कर दिया गया है जब तक कर्मचारियों की मांगे नहीं मानी जाएगी तब तक धरना जारी रहेगा एचआर विनीत कुमार का कहना है कि कंपनी में काम करने वाले कुछ कर्मचारी रात्रि में काम के समय सोते व मोबाइल पर बात करते हुए पाए गए थे उससे पहले भी कई बार उनको निकला गया है परंतु स्थानीय लोगों व नेताओं के कहने पर दोबारा रख लिया गया था परंतु वह अपने इस कृत्य से नही रुके इसलिए प्रबंधन द्वारा यह कार्यवाही की गई है इस दौरान धरने पर अमित रजनीश अरुण दीपक अंशु जितेंद्र अंकित सोनू तुलसी आकाश सुदेश आदि मौजूद हैं तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर पुलिस बल भी तैनात रहा।