झबरेड़ा::- 22 वर्षीय युवक गन्ना कोल्हू से नाबालिक लड़की को लेकर हुआ फरार , पुलिस ने तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल की शुरू


झबरेड़ा। ग्राम भक्तोंवाली स्थित गन्ना चरखी में काम कर रही एक नाबालिक को इसी गन्ना चरखी में काम कर रहा दूसरे समुदाय का एक युवक लेकर फरार हो गया पुलिस ने उक्त मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।
झबरेड़ा सहारनपुर मार्ग पर ग्राम भक्तोंवाली के पास ग्राम भक्तोंवाली के एक किसान के खेत में गन्ना चरखी संचालित है गन्ना चरखी को गांव का ही रहने वाला एक व्यक्ति संचालित कर रहा है वर्तमान में उक्त गन्ना चरखी में लगभग 20 मजदूर काम कर रहे हैं गन्ना चरखी में काम करने वाला एक 22 वर्षीय युवक जो दूसरे समुदाय का है गन्ना चरखी में काम कर रही एक 16 वर्षीय नाबालिक को बहला फुसला कर भाग ले गया परिजनों ने मामले की तहरीर पुलिस को देकर उचित कार्रवाई की मांग की गई थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि नाबालिग के परिजनों द्वारा थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है नाबालिग तथा अभियुक्त युवक का पता लगाने के लिए पुलिस टीम बनाई गई है जल्द ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया जाएगा।