झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाला एक आरोपित दबोचा , आरोपित से अवैध मादक पदार्थ व नगदी भी की बरामद , आरोपित का किया चालान

झबरेड़ा। अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक अभियुक्त को 470 ग्राम अवैध मादक पदार्थ तथा 15 हजार की नगदी सहित पुलिस द्वारा क्षेत्र के गांव के पास से उस समय दबोच लिया जब वह गांव में मादक पदार्थ को बेचने के लिए जा रहा था।
थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा ने बताया कि गुरुवार देर शाम पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांव लाठरदेवा हुण जाने वाले रास्ते झबरेड़ा मंगलौर मार्ग पर चेकिंग अभियान चलाया हुआ था चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस द्वारा आवाज देकर बुलाने पर आवाज को अनसुना कर तेज गति से चलने लगा पुलिस द्वारा उक्त को कुछ ही दूरी पर भाग कर दबोच लिया तलाशी लेने पर उक्त के कब्जे से 470 ग्राम अवैध चरस तथा 15 हजार रुपए नगद बरामद हुए उक्त से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम पंकज निवासी ग्राम लाठरदेवा हूण बताया अभियुक्त पंकज ने बताया कि वह उसके पास से जो चरस बरामद हुई है उसे अपने साथी शोएब निवासी ग्राम लहबोली थाना मंगलौर से खरीद कर लाया है उक्त ने बताया कि 15 हजार की जो नगदी उससे बराबर हुई है वह चरस बेचकर इकट्ठा करना बताया उक्त अभियुक्त के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष अंकुर शर्मा उप निरीक्षक सुभाष ज़ख्मोला कांस्टेबल राहुल देव मुकेश कुमार तथा रणवीर सिंह शामिल रहे।