झबरेड़ा::- एक व्यक्ति द्वारा उप जिला अधिकारी भगवानपुर को पत्र भेजकर अवैध अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण को रूकवाये जाने तथा ध्वस्त करने की कि मांग
झबरेड़ा। क्षेत्र के गांव निवासी एक व्यक्ति द्वारा उप जिला अधिकारी भगवानपुर को पत्र भेजकर अवैध अतिक्रमण तथा अवैध निर्माण को रूकवाये जाने तथा ध्वस्त करने की मांग की है।
झबरेड़ा थाना व भगवानपुर तहसील क्षेत्र के गांव बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी अनिल कुमार ने भगवानपुर उप जिला अधिकारी को पत्र भेज कर बताया कि ग्राम बेहड़ेकी सैदाबाद निवासी महानंद एक राजनीतिक और भूमाफिया किस्म का व्यक्ति है जिसके द्वारा गलत नीति व मानसा के तहत नाजायज तौर पर झबरेड़ा इकबालपुर मार्ग से निकलने वाले बेहड़ेकी मोलना मार्ग के पास एक छोटा सा भूखंड खरीद कर उसकी आड़ में लोक निर्माण विभाग की सड़क भूमि लगभग 80 फीट लंबाई तथा 50 फीट चौड़ाई पर अवैध अतिक्रमण कर अवैध निर्माण कर रहा है जबकि उक्त भूमि की मार्केट वैल्यू कम से कम डेढ़ करोड़ रुपए के लगभग है उक्त द्वारा भूमि पर नाजायज कब्जा करके सरकार को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है उक्त अवैध निर्माण व कब्जे को यदि अवलम नहीं रुकवाया गया तो भविष्य में विभाग को कब्जा मुक्त करने में अनेकों परेशानियां झेलनी पड़ेगी उक्त व्यक्ति को जागरूक व्यक्तियों द्वारा सरकारी जमीन पर कब्जा व निर्माण न करने के लिए कहा गया तथा बताया गया कि इससे सड़क भी छोटी होती है और यह दंडनीय अपराध भी है परंतु वह यह कार्य करने से नहीं मान रहा शासन प्रशासन द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई न होने से उसके दिन पर दिन हौसले बुलंद हो रहे हैं इसीलिए उक्त व्यक्ति महानंद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और अवैध रूप से लोक निर्माण विभाग की भूमि पर किए जा रहे कब्जे व निर्माण को अविलम रुकवा जाए भगवानपुर उप जिला अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं जांच के बाद ही मामले में उचित कार्यवाही की जाएगी।