झबरेड़ा::- झबरेड़ा थाना के सामने से मानकपुर जाने वाले मार्ग की हालत खस्ता , मुख्यमंत्री आदेश के बाद भी अधिकारी कर रहे अनदेखी


झबरेड़ा। थाना झबरेड़ा के सामने से ग्राम मानकपुर आदमपुर जाने वाली सड़क मार्ग में अधिक गड्ढे होने से इस मार्ग पर चलना दुभर हो गया है जबकि उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा 30 नवंबर तक राज्य की सभी सड़क मुक्त करने का अधिकारियों को आदेश दिया गया था परंतु अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख दिया है।
ग्राम मानकपुर आदमपुर ग्राम प्रधान कुलबीर सिंह ,एडवोकेट अनुभव कुमार व भुल्लन सिंह का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा 30 नवंबर तक प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त करने का आदेश अधिकारियों को किया था परंतु अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री के आदेश को ताक पर रख दिया है थाना झबरेड़ा से ग्राम मानकपुर आदमपुर जाने वाला सड़क मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे होने से वहां से आना जाना मुश्किल हो गया है इसी सड़क मार्ग से गांव वासी इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना आपूर्ति करने के लिए अपने वाहन लेकर जाते हैं इस टूटी सड़क से वाहनों का आना जाना दूभर हो गया है सड़क पर गड्ढे बहुत है आये दिन सड़क पर दुर्घटना होती रहती हैं कई बार क्षेत्र की जनप्रतिनिधि तथा अधिकारियों को सड़क मार्ग को ठीक करने के मांग की गई है लेकिन कोई लाभ नहीं हुआ है अधिकारी सुनने को तैयार नही है और बजट न होने का रोना रोते रहते है और मुख्यमंत्री के आदेश को ठेंगा दिखा रहे है ग्राम वासियों द्वारा मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित कर उक्त सड़क मार्ग को ठीक करने की मांग की गई।