

झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा स्थित कृषि मंडी में यूसीएफ गेहूं क्रय केंद्र खोला गया है 15 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई किसान केंद्र पर गेहूं क्रय करने नहीं पहुंचा है।
कस्बा झबरेड़ा गुरुकुल मार्ग पर स्थित कृषि मंडी में यूसीएफ उत्तराखंड राज्य सहकारी संघ लिमिटेड देहरादून की ओर से वर्ष 2022-23 का गेहूं केंद्र लगाया गया है गेहूं क्रय केंद्र पर सहकारी संघ लिमिटेड झबरेड़ा हरिद्वार द्वारा गेहूं खरीद का कार्य शुरू कर दिया गया है सहकारी संघ लिमिटेड झबरेड़ा सचिव अमरीश गिरी ने बताया कि गेहूं क्रय के लिए कृषि मंडी द्वारा 1 अप्रैल को उन्हें दुकान आवंटित कर दी गई थी और दो अप्रैल को गेहूं क्रय केंद्र पर गेहूं तुलाई का बारदाना पहुंच गया था तथा गेहूं तो लाई शुरू कर दी गई गेहूं तुलाई का समय सुबह 9 से श्याम 5 बजे तक निर्धारित है उन्होंने बताया कि अभी तक गेहूं क्रय केंद्र पर कोई किसान गेहूं बेचने के लिए नहीं पहुंचा है गेहूं की सरकारी कीमत 2015 रुपए रखी गई है तथा उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने या फिर बरसात होने पर गेहूं के रखरखाव की पूरी व्यवस्था है वैसे तो प्रतिदिन खरीदा गया गेहूं ठेकेदार तुरंत ले जाते हैं अगर किसी कारण कुछ अनाज मौके पर भी रह जाता है तो उसके रखरखाव की पूरा बंदोबस्त सहकारी संघ द्वारा कर रखा है।