झबरेड़ा। कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में रमजान दूसरे जुमे की नमाज अदा कर अमन चैन की दुआ की गई।
कस्बा स्थित जामा मस्जिद व मदरसे में दूसरे जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से मदरसे के कारी इस्तकार अहमद द्वारा अदा करवाई गई इस अवसर पर कारी ने कहा कि रमजान का पवित्र माह अल्लाह की इबादत का महीना होता है इसमें गरीब लोगों की मदद करना अल्लाह की इबादत माना जाता है मोहल्ले पड़ोस में कोई भी गरीब हो तो रोजा इफ्तारी के समय उसे व उसके परिवार की भी खाने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए इससे अल्लाह की नेमत बरसती है इस पवित्र माह में गरीबों को दान देना व उनकी सेवा करने से उस पर अल्लाह की विशेष मेहरबानी होती है।