झबरेड़ा::- सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत तथा साथी गंभीर रूप से घायल , तहरीर मिलने पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। इकबालपुर में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए उपचार के दौरान एक युवक की सिविल हॉस्पिटल रुड़की में मौत हो गई तथा दूसरे घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
इकबालपुर में रात्रि लगभग 12 बजे इकबालपुर शुगर मिल गेट के सामने एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर बाइक से हो गई ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर लगते ही बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घटना की जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस को घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची इकबलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि उक्त घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को सिविल हॉस्पिटल रुड़की इलाज हेतु भर्ती कराया गया सिविल अस्पताल में इलाज के दौरान मौलना निवासी अर्जुन पुत्र राजेश 22 वर्ष की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा बाइक पर सवार दूसरा युवक नरेंद्र को हायर सेंटर रेफर किया गया ग्राम मौलना निवासी पीड़ित पिता राजेश की ओर से अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।