Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- मकान में पेंट करते समय सीडी से गिरकर पेंटर हुआ घायल , डॉक्टर ने हायर सेंटर किया रेफर
झबरेड़ा। कस्बा झबरेड़ा में स्थित एक मकान में पेंट करते समय सीडी से गिरकर पेंटर गंभीर रूप से घायल हो गया।
ग्राम भक्तोंवाली निवासी रामकुमार काफी समय से दीपावली के त्योहार पर एक मकान में रंग पुताई का काम कर रहा है रामकुमार सुबह के समय कस्बा निवासी एक व्यक्ति के घर पर पेंट कर रहा था उस समय जब वह मकान की छत पर सीढ़ी लगाकर रंग की पुताई कर रहा था उसी समय सीढी से नीचे गिर गया मकान में नीचे फर्श पर सिर लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया घायल के परिजनों को सूचना दी गई तथा घायल को डॉक्टर के यहां इलाज हेतु भर्ती कराया गया डॉक्टर ने प्राथमिक इलाज के बाद घायल की हालत गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।