झबरेड़ा::- कस्बा क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने जिला सहायक गन्ना आयुक्त से इकबालपुर शुगर मिल को गन्ना न देने की मांग करते हुए पूर्व की भांति उत्तम शुगर मिल को ही गन्ना सप्लाई करने की मांग की है


झबरेड़ा। कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों किसान जिला सहायक गन्ना अधिकारी से मिले तथा उन्होंने अपना गन्ना इकबालपुर शुगर मिल को देने से साफ मना करते हुए अपना गन्ना उत्तम शुगर मिल लिबहरेडी को सप्लाई करने की मांग की है।
क्षेत्रीय किसान भूलन सिंह अमित कुमार ओंकार सिंह संजय मैनपाल सतीश कुमार पंजाब हुकम सिंह रेखा संजीव कुमार कुलदीप प्रदीप सिंह आदि दर्जनों किसानों का कहना है कि वे लगातार 4 साल से उत्तम शुगर मिल को अपना गन्ना सप्लाई कर रहे हैं उत्तम शुगर मिल में सप्लाई करने से उन्हें कोई परेशानी नहीं हुई है किसानों ने बताया कि दर्जनों किसान इस संबंध में जिला सहायक गन्ना अधिकारी शैलेंद्र सिंह से मिले तथा उन्होंने वर्तमान सत्र में भी अपना गन्ना उत्तम शुगर मिल को ही सप्लाई करने की मांग की किसानों का कहना है कि वह इकबालपुर शुगर मिल को अपना गन्ना सप्लाई करना नहीं चाहते हैं इकबालपुर शुगर मिल पर कई वर्ष पूर्व का 100 करोड़ से ऊपर का गन्ना भुगतान किसानों को अभी तक नहीं दिया गया है किसानों का कहना है कि उन्हें इकबालपुर शुगर मिल पर भरोसा नहीं है इकबालपुर शुगर मिल में अपना गन्ना सप्लाई न करना तथा उत्तम शुगर मिल में अपना गन्ना सप्लाई की मांग करने वाले किसानों में ग्राम झबरेडी कला से ही 5 दर्जन किसान से अधिक है जिला गन्ना सहायक अधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि कुछ किसान इकबालपुर शुगर मिल में अपना गन्ना सप्लाई नहीं करना चाहते तथा वह किसान उत्तम शुगर मिल को अपना गन्ना सप्लाई करना चाहते हैं इस मांग को लेकर दर्जनों की संख्या में किसान उनसे मिले थे ऐसे किसानों का एक-दो दिन में ही इकबालपुर शुगर मिल से खाता हटाकर उत्तम शुगर मिल में कर दिया जाएगा।