झबरेड़ा::- एनसीसी में भर्ती होने वाले नए कैडेट्स को दी गई आर्म्स , एनसीसी उद्देश्य तथा अनुशासन की जानकारी

झबरेड़ा। एनसीसी में भर्ती होने वाले नए कैडेट्स को आर्म्स की जानकारी देते हुए एनसीसी के उद्देश्य और अनुशासन के विषय में जानकारी दी गई।
कस्बा झबरेड़ा स्थित चौधरी भारत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज में गुरुवार को एनसीसी में भर्ती होने वाले नए एनसीसी कैडेट्स को परेड के दौरान आर्म्स के बारे में जानकारी दी गईं साथ ही साथ उनको ड्रिल एनसीसी का उद्देश्य और अनुशासन के बारे में बताया गया 84 वाहिनी से आए सूबेदार लखपत सिंह ने फर्स्ट ईयर तथा सेकंड ईयर के एनसीसी कैडेट्स की क्लास चलाकर ग्राउंड पर अभ्यास कराया गया कालेज प्रधानाचार्य ओम सिंह सैनी ने नई भर्ती हुए एनसीसी कैडेट्स को बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि अनुशासन को अपने जीवन में लाना है यही एनसीसी का उद्देश्य है कैप्टन सुशील कुमार आर्य ने कहा कि अनुशासित जीवन ही इस वर्दी का अभिन्न अंग है अनुशासित युवा ही देश के आधार है परेड में 52 कैडेट उपस्थित रहे आस्था सिंघल रिया सिंघल खुशी यशवर्धन दीपांशु विवेक आदि उपस्थित रहे।