झबरेड़ा::- इकबालपुर शुगर मिल में 5 नवंबर को गन्ना पराई सत्र का होगा शुभारंभ : नरेश पाल
झबरेड़ा। इकबालपुर शुगर मिल में गन्ना पेराई का शुभारंभ 5 नवंबर को हवन यज्ञ के बाद किया जाएगा इसकी जानकारी नव नियुक्त मिल महाप्रबंधक नरेश पाल द्वारा दी गई है।
इकबालपुर शुगर मिल महाप्रबंधक नरेश पाल ने बताया कि इकबालपुर शुगर मिल क्षेत्र में जहां-जहां गन्ना तोल कांटे लगाए जाने थे यह कार्य लगभग पूरा हो गया है इकबालपुर शुगर मिल क्षेत्र में 67 तोल कांटे लगाए गए हैं शुगर मिल में रिपेयरिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है गन्ना आपूर्ति करने वाले किसानों को कोई किसी प्रकार की असुविधा ना हो इसका पूरा ध्यान रखा जाएगा मिल परिसर में गन्नों से भरी ट्रैक्टर ट्राली तथा बोगियां जिस लाइन में खड़ी होती है उन्हें ठीक कर दिया गया है शुगर मिल परिसर में लगे तोल कांटे जांच करने के बाद दुरुस्त कर दिए गए हैं किसानों के लिए शुगर मिल परिसर में कैंटीन की व्यवस्था करवा दी गई है इसके साथ-साथ सर्दी होने पर किसानों के लिए अलाव जलने की व्यवस्था की जाएगी बारिश आने पर किसानों को उससे बचने के लिए भी व्यवस्था कराई जा रही है इस बार वर्तमान चालू सत्र में गन्ना मील में सप्लाई होने वाला गन्ना भुगतान जल्द से जल्द हो पूरा प्रयास किया जाएगा चीनी मिल व गन्ना किसान एक दूसरे के पूरक होते हैं मिल प्रबंधन द्वारा किसानों के हितों का पूरा ध्यान रखा जाएगा।