झबरेड़ा::- समान बदलने को लेकर दुकानदार ग्राहक में कहा सुनी के बाद दुकानदार व बेटे को मारपीट कर किया घायल


झबरेड़ा। कस्बे में बस अड्डे के पास मुख्य बाजार में एक दुकानदार के साथ हुए झगड़े में हमलावरो द्वारा मारपीट कर घायल कर दिया।
ग्राम बचीटी निवासी वीरेंद्र सिंह झबरेड़ा में किराए की दुकान लेकर स्टील तथा लोहे की चादर से अनाज रखने की टंकी तथा संदूक बनाने का काम करता है बुधवार 25 अक्टूबर थाना क्षेत्र के गांव निवासी दो युवक दुकान से अनाज की टंकी लेकर गए थे इस टंकी में अनाज कम आने की वजह से टंकी लेकर जाने वाले उसे टंकी को लेकर दुकान पर आए तथा दुकानदार को टंकी बदलने की बात कही गई इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहां सुनी तथा गाली गलौज हो गई गाली देने से मना करने पर दुकानदार बाप बेटे को मारपीट कर घायल कर दिया पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस घटनास्थल आई पुलिस को देखते ही हमलावर भाग गए अनाध्यक्ष अंकुर शर्मा का कहना है कि घायलों को इलाज के हेतु रुड़की सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया है तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी।