

झबरेड़ा। कांग्रेस के तीनों उच्च पद जिनमें नेता प्रतिपक्ष प्रदेश अध्यक्ष तथा विधायक दल के उप नेता शामिल है कुमायूं मंडल को देने से गढ़वाल मंडल जनता की उपेक्षा की गई है जनपद हरिद्वार की जनता द्वारा इस बार कांग्रेस को 5 विधायक दिया इसके बावजूद भी हरिद्वार जनपद की उपेक्षा की गई है इससे कांग्रेसियों में निराशा है।
कांग्रेस सेवा दल विदेश सचिव सुलेमान मलिक का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान द्वारा कांग्रेस के तीनों उच्च पद कुमायूं मंडल को दे दिए गए हैं जनपद हरिद्वार की जनता द्वारा इस बार कांग्रेस को पांच विधायक दिए है भगवानपुर व कलियर विधानसभा सीट से दोनों विधायक तीसरी बार विधायक बने हैं इन दोनों में से किसी एक को कोई भी उच्च पद देकर हरिद्वार व गढ़वाल मंडल को साधा जा सकता था गढ़वाल मंडल की पूरी तरह से उपेक्षा की गई है जो गलत है कांग्रेस सेवादल जिला सचिव जयवीर पवार का कहना है कि कांग्रेस हाईकमान को पूरे उत्तराखंड को एक नजर से देखना चाहिए गढ़वाल मंडल खासकर जनपद हरिद्वार की उपेक्षा की गई है यह पार्टी के लिए ठीक नहीं है इसे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरता है युवा कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राव बिलावल का कहना है कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस की मजबूती के लिए कांग्रेस हाईकमान को काम करना चाहिए कुमायूं मंडल को तीनों पद दिए गए हैं तीनो पदाधिकारियों को काग्रेस की मजबूती के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।