Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- लड़ाई झगड़ा कर शांति भंग कर रहे दो पक्षों के पांच लोगों का पुलिस ने शांति भंग में किया चालान

झबरेड़ा। पुलिस द्वारा गाली गलौच व मारपीट कर झगड़ा कर रहे पांच लोगों के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई की गई है।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम लाठरदेवा हुण के पास पांच लोग राहुल रोहित तथा देवानंद निवासी ग्राम बसवाखेड़ी थाना मंगलौर तथा राजेश व योगेश ग्राम लाठरदेवा हुण निवासी आपस में पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौच व मारपीट कर रहे थे पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा झगड़ा कर रहे उक्त पांचो लोगों को थाने ले आए तथा दोनों पक्षो के न मानने पर उक्त सभी के खिलाफ शांति भंग में कानूनी कारवाई करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।