Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- ऊर्जा निगम अवर अभियंता ने दो गांव के एक दर्जन लोगों के खिलाफ कराए विद्युत चोरी के मुकदमे दर्ज
झबरेड़ा। विद्युत सब विद्युत स्टेशन झबरेड़ा अवर अभियंता जम्मल सिंह द्वारा थाना झबरेड़ा में तहरीर देकर एक दर्जन लोगों के खिलाफ विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है।
अवर अभियंता जम्मल सिंह ने थाने में तहरीर देकर ग्राम खजुरी निवासी जगपाल सिंह राजकुमार अनुराग जगमोहन विनीत कुमार जनेश्वर सतीश त्यागी तथा ग्राम मानकपुर आदमपुर निवासी राजकुमार दुष्यंत सुरेश मोनू कुमार तथा रविंद्र के खिलाफ थाने में विद्युत चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है तहरीर में बताया कि उक्त सभी विद्युत लाइन पर केवल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे सभी के केबल विभाग द्वारा जप्त कर लिए गए हैं विद्युत विभाग की टीम के साथ विजिलेंस इंस्पेक्टर बच्चन सिंह भी उपस्थित थे।