झबरेड़ा::- कस्बा स्थित स्कूलों में राखी प्रतियोगिता का हुआ आयोजन , अच्छी राखी बनाने वाले छात्र-छात्रा को प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
झबरेड़ा। क्षेत्र में स्थित स्कूलों में रक्षाबंधन त्योहार पर छात्र-छात्राओं द्वारा राखी बनाने की प्रतियोगिता कराई गई कक्षा में सबसे अच्छी राखी बनाने वाले छात्र-छात्रा को स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रशस्ति पत्र दिए गए।
कस्बे में स्थित एंबीशन पब्लिक स्कूल,रॉयल पब्लिक स्कूल, चरत निकेतन सीनियर सेकेंडरी पब्लिक श्री श्याम किड्स पब्लिक स्कूल तथा सूर्या एकेडमी पब्लिक स्कूल में छात्र छात्राओं को राखी बनाना सिखाया गया बाद में एक प्रतियोगिता आयोजित कर छात्र-छात्राओं द्वारा राखी बनवाई गई क्लास में सबसे अच्छी राखी बनाने वाले छात्र-छात्रा को स्कूल प्रबंधन की ओर से पुरस्कृत करते हुए प्रशस्ति पत्र दिया गया एंबीशन स्कूल डायरेक्टर सोनम रोस ने बताया कि राखी बनाने की प्रतियोगिता प्रत्येक कक्षा में कराई गई प्रत्येक कक्षा में प्रथम आने वाले तीन छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर उनका हौसला अफजाई की गई ऐसी प्रतियोगिताएं स्कूलों में समय-समय पर होनी चाहिए इससे छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन होता है विद्यालय प्रधानाचार्य एस .के वर्मा ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला विद्यालय की वाइस चेयरमैन श्रीमती किरण चौधरी ने बच्चों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भेंट की तथा विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉक्टर गौरव चौधरी ने समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के लिए हर प्रकार से विकास करने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।