झबरेड़ा::- शिविर के पांचवें दिन एनसीसी कैडेट्स को हथियारों की जानकारी देते हुए सिखाया गया हथियार खोलना जोड़ना व बांधना
झबरेड़ा। शिविर के पांचवें दिन एनसीसी कैडेट्स को अधिकारियों द्वारा हथियारों के बारे में पूरी जानकारी देते हुए हथियारों को खोलना जोड़ना व बांधना सिखाया गया।
कस्बा स्थित चौधरी भरत सिंह ड़ीएवी इण्टर कॉलेज में चल रहे 10 दिवसीय प्री थल सेना शिविर के पांचवें दिन सभी एनसीसी कैडेट्स को कैम्प कमांडेंट कर्नल रामकृष्णन रमेश द्वारा हथियारों को खोलना जोड़ना बांधना सिखाया गया पर्सनल हाइजीन साइबर क्राइम से होने वाली हानियां के बारे में लेक्चर लिए गए कैंप कमांडेंट ने कैडेट्स के खाने ठहरने की गुणवत्ता के बारे में जांच की और कैंप में समस्त एनसीसी कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि हम यहां 10 दिन ट्रेनिंग करने आए हैं इसमें हमें मैप रीडिंग वेपन ट्रेनिंग ड्रिल लेक्चर क्लास को ध्यान से समझना चाहिए और पूरे कैंप का निरीक्षण किया निरीक्षण में व्यवस्था उच्च स्तरीय पाई गई इस अवसर पर सूबेदार मेजर केदार सिंह रावत, चौधरी भरत सिंह डीएवी इंटर कॉलेज के वरिष्ठ स्कंध एनसीसी अधिकारी कैप्टन सुशील कुमार आर्य, कैम्प अदजुडेंट कैप्टन धर्म सिंह, कैप्टन रविंदर, लेफ्टिनेंट संतोष कुमार शर्मा, ट्रेनिंग जेसीओ सूबेदार संजय सामल, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, सूबेदार यतेंद्र सिंह, सूबेदार लखपत सिंह, सूबेदार पंकज पाल, नायब सूबेदार दिलीप सिंह, बीएचएम सत्येंद्र सिंह, हवलदार गजेंद्र, हवलदार बृजमोहन, हवलदार प्रकाश, धीरेश, देवेंद्र, प्रधान सहायक गोपाल शर्मा, सीनियर ट्रेनिंग को-ऑर्डिनेटर रवि कपूर, वरिष्ठ सहायक शैलेंद्र डबराल, संदीप बुड़ाकोटी, प्रदीप खरोला, मीनाक्षी, राजवीर, सुनील, अश्वनी, सुभाष, रविंदर, विमल, पुरषोत्तम आदि उपस्थित रहे।