Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- बलात्कार के मामले में फरार आरोपित के घर पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश से चस्पा किया कुर्की नोटिस
झबरेड़ा। बलात्कार के मुकदमे में फरार चल रहे एक व्यक्ति के घर पर कुर्की का नोटिस चश्मा करते हुए पुलिस द्वारा कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
इकबलपुर पुलिस चौकी प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि ग्राम पाडली गुर्जर निवासी अजीम अहमद एक मुकदमे में बलात्कार का आरोपी है कई बार उक्त के घर पर पुलिस द्वारा दबिश दी गई लेकिन उक्त घर पर नहीं मिल पाया काफी समय से फरार चल रहे उक्त आरोपी के खिलाफ न्यायालय से कुर्की वारंट मिलने पर न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए ग्राम पाडली गुर्जर स्थित आरोपी के मकान पर कुर्की आदेश का नोटिस चश्पा करते हुए उक्त के घर की कुर्की करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है तय समय में पेश न होने पर कुर्की की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।