झबरेड़ा::- झबरेड़ा पुलिस ने गस्त के दौरान अवैध तमंचो व कारतूसो के साथ दो अभियुक्त को दबोचा , किया न्यायालय में पेश
![](http://www.dainiknews.in/wp-content/uploads/2023/12/Gaurav-CH.jpg)
झबरेड़ा। पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दो व्यक्तियों को अवैध देसी तमंचों के साथ गिरफ्तार किया गया दोनों के पास से सात जिंदा कारतूस तथा एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई।
थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार देर शाम पुलिस गस्त के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि झबरेड़ा से झबरेडी जाने वाले मार्ग पर बिना नंबर की मोटरसाइकिल के पास दो युवक खड़े हुए हैं पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची तथा दोनों युवकों को पकड़ कर पूछताछ की गई तथा तलाशी लेने पर दोनों के पास से दो 315 बोर तमंचे तथा सात जिंदा कारतूस बरामद हुए दोनों को थाने लाया गया पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम युवराज उर्फ गोलू ग्राम दुगचाड़ा थाना देवबंद जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश बताया वहीं दूसरे युवक ने अपना नाम सोरण ग्राम बोपाडा थाना मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश बताया दोनों के खिलाफ आयुध अधिनियम के अंतर्गत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान चालान करते हुए न्यायालय में पेश किए गए हैं दोनों अभियुक्तो के खिलाफ अन्य थानों में भी आपराधिक मुकदमे दर्ज है जिनकी जानकारी की जा रही है।