झबरेड़ा::- प्रदेश की भाजपा सरकार अंधी, बहरी ,गूंगी हो गई है बारिश से आई आपदा से ग्रस्त किसानों की नहीं ले रही सुध : विकास त्यागी

झबरेड़ा। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार अंधी बहरी व गूंगी हो गई है भारी बारिश से आई आपदा से जनपद हरिद्वार का किसान तबाह होकर रह गया है लेकिन उनकी कोई सुध लेने वाला नहीं है सरकार द्वारा किसानों की अभी तक कोई मदद नहीं की गई है।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश महासचिव विकास त्यागी ग्राम खजूरी में किसानों की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि जनपद हरिद्वार में बारिश से आई आपदा में पूरे जनपद के किसानों को भारी नुकसान हुआ है भाजपा सरकार के कई बड़े नेताओं द्वारा गांव मे नुकसान का जायजा लेने के लिए कई बार आए लेकिन सभी नेता पानी में खड़े होकर फोटो खिंचवा कर इतिश्री कर दी गई खानपुर तथा लक्सर के किसानों को कुछ मुआवजा सरकार द्वारा दिया जा रहा है जो ना काफी होते हुए ऊंट के मुंह में जीरा के बराबर है गन्ने की फसल तैयार करने में लगभग 15000 प्रति बीघा लागत आती है कम से कम सरकार को किसानों को 15000 प्रति बीघा की लागत के हिसाब से मुआवजा दिया जाना चाहिए यह मुआवजा जनपद हरिद्वार के प्रत्येक किसान को दिया जाना आवश्यक है विकास त्यागी ने कहा कि भाजपा सरकार उद्योगपतियों की सरकार है किसान मजदूर तथा छोटे दुकानदार भाजपा सरकार में तबाह होकर रह गए हैं आने वाले समय में किसान व मजदूर भाजपा सरकार को सबक सिखाएंगे इस अवसर पर प्रदीप त्यागी यशवीर सिंह भोला सिंह विजय त्यागी राजपाल सिंह सूरजपाल योगेश त्यागी नीरज त्यागी विषम सिंह जयवीर सुशील कुमार विनीत कुमार सुलेमान मलिक इसरार अहमद साहिल कुमार आदि उपस्थित रहे।