झबरेड़ा::- किसानों के नलकूपों पर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले 4 चोर चढ़े पुलिस के हत्थे , चोरी का सामान भी हुआ बरामद
झबरेड़ा। पुलिस ने क्षेत्र के गांव में किसानों के नलकूपों से उपकरण चोरी करने वाले अभियुक्तों को चोरी के कुछ उपकरणों सहित रविवार रात्रि गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
थाना क्षेत्र के गांव डेलना तथा खुंडेवाली के आधा दर्जन किसानों के खेतों में लगे नलकूपों से विद्युत उपकरण चोरी हो गए थे किसानों ने खेतों में लगे नलकूपों से उपकरण चोरी होने का मुकदमा दर्ज थाने में 2 दिन पूर्व करवाया गया था तथा कुछ लोगों पर उपकरण चोरी करने का शक भी जाहिर किया था थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि पुलिस द्वारा सोमवार रात्रि ग्राम खुंडेवाली के पास खेतों से राहुल सूरज निवासी ग्राम हीराहेड़ी तथा नकुल व अर्पित निवासी ग्राम फाजिलपुर को गिरफ्तार किए गए पूछताछ करने पर उक्त अभियुक्तों ने नलकूपों से चोरी करना स्वीकार किया वही इनकी निशानदेही पर चोरी के कुछ उपकरण भी बरामद किए गए सभी का चालान कर न्यायालय में पेश किए गए हैं।