झबरेड़ा। ग्राम कोटवाल आलमपुर के समीप तेजी से सड़क पार कर रही नील गाय की टक्कर लगने से बाइक सवार पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।
ग्राम दूधली निवासी अकरम व उसकी पत्नी शाहिदा बाइक से झबरेड़ा आ रहे थे जैसे ही वह ग्राम कोटवाल नहर पुल से कुछ आगे आए तो तेज गति से सड़क पार कर रही नीलगाय की टक्कर लगने से पति पत्नी बाइक सहित सड़क पर जा गिरे तथा घायल हो गए राह चलते लोगों द्वारा दोनों घायलों को झबरेड़ा डॉक्टर के यहां भर्ती कराया गया और घायलों के परिजनों को फोन से सूचित किया गया सूचना मिलने के कुछ देर बाद परिजनों के आने पर डॉक्टर ने उक्त दोनों घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया दोनों पति-पत्नी के सिर में चोट लगने से हालत गंभीर बताई गई है।