Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- काफी समय से फरार चल रहे दो वारंटी पुलिस ने किए गिरफ्तार
झबरेड़ा। काफी समय से फरार चल रहे दो वारंटी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है।
थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि ग्राम सढोली निवासी सोनू तथा ग्राम सालियर थाना गंग नहर रुड़की निवासी अंकुश को पुलिस द्वारा शुक्रवार रात्रि इनके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया उक्त दोनों पर गाली गलौच व मारपीट का मुकदमा न्यायालय में चल रहा था उक्त दोनों काफी समय से फरार चल रहे थे उक्त दोनों का चालान कर न्यायालय में पेश किया गया है।