झबरेड़ा::- आगामी कावड़ मेला यात्रा को लेकर उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई आयोजित
झबरेड़ा। आगामी कावड़ मेला यात्रा को लेकर झबरेड़ा थाना परिसर में उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक हुई बैठक में एक दूसरे का सहयोग करने को लेकर चर्चा की गई।
रविवार को झबरेड़ा थाना परिसर में आगामी कावड़ मेला यात्रा को लेकर हुई बैठक में जिला सहारनपुर की तहसील देवबंद के उप जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि कावड़ मेला यात्रा शुरू होने जा रहा है जिसमें अनेक राज्यों से यात्री हरिद्वार से गंगाजल लेकर अपने गंतव्य तक जाते हैं उन्होंने कहा कि उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश की सीमा पर कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर दोनों राज्यों की पुलिस आपस में मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मुस्तैद रहेगी पुलिस क्षेत्राधिकारी मंगलौर बहादुर सिंह चौहान ने कहा कि झबरेड़ा थाना क्षेत्र केकई लिंक मार्ग हैं जो उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड की सीमाओं को जोड़ते हैं जिन पर असामाजिक तत्व यात्रा में व्यवधान न डाल सकें हर मार्ग पर पुलिस पुलिस तैनाती रहेगी उन्होंने ढाबा चाय की दुकानों पर सामान की मूल्य लिस्ट लगी होनी चाहिए ताकि बाहर से आने वाले कावड़ यात्रियों के साथ ठगी व भेद भाव न हो तथा इस दौरान कावड़ यात्रियों व भारी वाहनों के रूट प्लान भी तैयार किए गए इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी देवबंद रामकरण देवबंद कोतवाली इंस्पेक्टर एचएन सिंह झबरेड़ा थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र राठी चौकी प्रभारी मनोज कुमार नवीन कुमार रविंद्र सिंह आदेश पांचाल विपिन मलिक आदि मौजूद रहे।