झबरेड़ा::- गन्ना व पशुपालन मंत्री से मुलाकात कर भारतीय किसान संघ हरिद्वार जिला अध्यक्ष व प्रतिनिधिमंडल ने इकबालपुर मिल पर बकाया गन्ना भुगतान व चम्पी रोग से निजात दिलाने की की मांग

झबरेड़ा। भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार जिला अध्यक्ष सहित एक प्रतिनिधिमंडल बकाया गन्ना भुगतान व चंपी रोग के विषय में गन्ना व पशुपालन मंत्री से मिल चर्चा की।
शुक्रवार को भारतीय किसान संघ उत्तराखंड प्रदेश के हरिद्वार जिला अध्यक्ष विजय कुमार त्यागी एक प्रतिनिधिमंडल के साथ देहरादून पहुंचे तथा गन्ना व पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से मुलाकात की मुलाकात के दौरान चर्चा करते हुए प्रतिनिधिमंडल ने कई वर्षों से इकबालपुर शुगर मिल पर बकाया चल रहे लगभग 102 करोड रूपये गन्ना भुगतान को जल्द कराने की मांग की वहीं उन्होंने मांग कि गाय में एक भयंकर चंपी रोग चल रहा है जिसमें गाय की मृत्यु तक हो जाती है जिसका वैक्सीन कार्य शीघ्र पूरा किया जाए ताकि गाय में चंपी रोग न आये और रोग अपना भयानक रूप न ले सके पिछले वर्ष यह रोग गाय में बहुत अधिक आ गया था इसलिए समय रहते वैक्सीन देकर इस भयंकर रोग को रोका जाए प्रतिनिधिमंडल की मांग पर गन्ना व पशुपालन मंत्री सौरव बहुगुणा ने पूरा आश्वासन देते हुए कहा कि वह किसानों के बकाया गन्ना भुगतान को लेकर चिंतित हैं और उनका बकाया गन्ना भुगतान जल्द से जल्द कराया जाएगा वहीं उन्होंने बताया कि चंपी रोग के लिए पशु चिकित्सकों द्वारा वैक्सीन लगाने का कार्य निरंतर किया जा रहा है और इसमें अधिक सतर्कता बरतते हुए वैक्सीन कार्य को तेजी दी जाएगी ताकि भयंकर रोग चंपी पूर्व की भांति न फैल सके इस मौके पर राजकुमार कसाना राजपाल संदीप यशपाल आदि मौजूद थे।