झबरेड़ा। ग्राम खाताखेड़ी निवासी एक महिला द्वारा घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ गाली गलौच मारपीट तथा जान से मारने की धमकी देने का 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
झबरेड़ा थाना के इकबालपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम खाताखेड़ी निवासी परवीन आजम ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के ही मुशर्रफ,मजबूल, राशिद, कलीम व अमजद उस समय घर में घुस गए जब वह घर पर अकेली थी घर पर अकेली देखकर मुशर्रफ द्वारा उसके साथ गलत नियत से छेड़छाड़ शुरू कर दी शोर मचाने पर उसके साथ गाली गलौच व मारपीट भी की गई शोर सुनकर मोहल्ले वासियों के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि तहरीर के आधार पर उक्त लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।