Uncategorizedइकबालपुरउत्तराखण्डझबरेड़ारुड़कीलखनोताहरिद्वार
झबरेड़ा::- खेत जोत रहे किसान पर गांव के ही कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से की मारपीट , मुकदमा दर्ज


झबरेड़ा। ग्राम सुनहटी में एक व्यक्ति को उस समय मारपीट कर घायल कर दिया जब वह अपना खेत जोत रहा था।
पटेल नगर गणेशपुर रुड़की निवासी वीरेंद्र कुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि उसकी कुछ कृषि भूमि ग्राम सुनहटी में है वह अपनी जमीन जोतने के लिए गुरुवार को वहां गया था जब वह अपनी जमीन जोत रहा था उसी समय गांव सुनहटी के ही कुछ लोग अंकित नितिन तथा कुलबीर हाथों में लाठी-डंडे लेकर आये तथा गाली गलौज करने लगे गाली देने से मना करने पर उन्होंने लाठी-डंडों से हमला कर दिया पड़ोस में खेत पर काम कर रहे लोग शोर-शराबा सुनकर मौके पर इकट्ठा हो गए लोगों को इकट्ठा होते देख उक्त सभी लोग बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।